फरीदाबाद: नीलम बाटा रोड स्थित हैंग आउट शराब के ठेके और अहाते पर शुक्रवार रात सीएम फ्लाइंग, एक्साइज डिपार्टमेंट और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान अहाते और ठेके से भारी मात्रा में विदेशी शराब और एक्सपायरी डेट की बीयर बरामद की. इस मामले की जानकारी देते हुए एक्साइज डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर सोमनाथ यादव ने बताया कि उनकी टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है.
उन्हें सूचना मिली थी कि यहां पर अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है. जिस सूचना के आधार पर वह लोग छापेमारी करने के लिए अहाते पर पहुंचे थे. यहां पर जांच में सामने आया है कि अहाते में खुलेआम बाहर से शराब की बोतलें लाकर ग्राहकों को बेची जा रही थी और पिलाई जा रही थी. अहाते का लाइसेंस मांगने पर लाइसेंस तो अहाता संचालक ने दिखाया. वहां पर रखी शराब और बियर का लाइसेंस नहीं दिखा पाया जो की पूरी तरह से गैरकानूनी है.
वहीं इंस्पेक्टर सोमनाथ यादव ने बताया कि अहाते और ठेके में मिलकर कुल 2603 कांच की और कैन बियर बरामद की गई है. जो की एक्सपायरी है 51 विदेशी शराब की बोतल बरामद की गई है. फिलहाल शराब की बोतलों को जांच के लिए भेजा जाएगा तभी यह खुलासा हो पाएगा कि यह असली है या नकली है. वहीं एक्सपायरी डेट की बियर लोगों को पिलाकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना एक जुर्म है. अहाते में शराब की बोतल बेचना भी एक जुर्म है. जिसके आधार पर अहाता संचालक और ठेका संचालक दोनों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार