गुरुग्राम: मॉडल एवं गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की गर्ल फ्रेंड रही गुरुग्राम की युवती दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस ने 50 हजार रुपये के ईनामी फरार आरोपी रवि बंगा को भी गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि आरोपी रवि बंगा की गिरफ्तारी से इस हत्याकांड में अहम खुलासे होने की उम्मीद है. आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-17 की पुलिस टीम ने गणतंत्र दिवस के दिन आरोपी रवि बंगा निवासी गुरुद्वारा रोड मॉडल टाउन हिसार को जयपुर से गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि तीन जनवरी 2024 को थाना सेक्टर-14 क्षेत्र में स्थित होटल सिटी प्वाइंट नजदीक बस स्टैंड गुरुग्राम में मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या की सूचना मिली थी. वह गुरुग्राम के ही बलदेव नगर की रहने वाली थी. 27 वर्षीय दिव्या पाहुजा की हत्या करके उसके शव को ठिकाने लगाने की नीयत से आरोपियों द्वारा दूर ले जाकर फेंक दिया गया था. कड़ी मशक्कत के बाद दिव्या का शव फतेहाबाद जिला से गुजर रही भाखड़ा नहर से बरामद हुआ था.
दिव्या पाहुजा हत्याकांड में गुरुग्राम पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी होटल का मालिक अभिजीत सिंह सहित उसके साथी हेमराज, ओमप्रकाश, मेघा, प्रवेश व बलराज सिंह गिल को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस को शव बरामद हुआ था. दिव्या पाहुजा के शव को बलराज सिंह गिल के साथ मिलकर ठिकाने लगाने वाला आरोपी रवि बंगा वांछित होने पर उसकी गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस द्वारा 50 हजार रुपयों का ईनाम घोषित किया गया था. आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-17 की पुलिस टीम ने गणतंत्र दिवस के दिन आरोपी रवि बंगा निवासी गुरुद्वारा रोड मॉडल टाउन हिसार को जयपुर से गिरफ्तार किया है. उसे अदालत में पेश करके तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है. पुलिस को उम्मीद है कि रवि बंगा से पूछताछ में कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार