रांची: गणतंत्र दिवस पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में 11 विभागों की एक से बढ़कर एक झांकियां निकलीं. प्रथम स्थान झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की झांकी को मिला. दूसरे स्थान पर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की झांकी रही. तीसरे स्थान पर स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी रही.
सबसे पहले झारखंड पुलिस की झांकी निकली, जिसमें एटीएस और झारखंड जगुआर के जवान हथियारों से लैस होकर चल रहे थे. इसके बाद वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, कृषि व पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति-खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार