देश के अलग-अलग हिस्से में गणतंत्र दिवस काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के राष्ट्रपति तिरंगा फहराते हैं वहीं 15 अगस्त को प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं . झंडा फहराना और ध्वजारोहण सुनने में भले ही एक समान हो लेकिन इन दोंनों का मतलब अलग अलग हैं. गणतंत्र दिवस पर तिरंगे झंडे को पोल पर बांधा जाता है जिसे राष्ट्रपति डोर से खींचकर खोलते हैं, इसे झंडा फहराना कहा जाता है.
लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर झंडे को नीचे से ऊपर की ओर खींचा जाता है जिसे ध्वजारोहण कहते हैं . इसमें प्रधानमंत्री झंडे को नीचे से ऊपर की ओर खीचते हैं. इन दोनों के मतलब भी अलग हैं झंडा फहराने का मतलब हमारा देश अपनी प्रतिबद्धता को दिखाना है जिसे भारत के अंग्रेजों के चंगुल से आजाद होकर एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य बनने के तौर पर भी देखा जाता है. वहीं स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण देश के उदय का प्रतीक है.