करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि करनाल की धरती और यहां को लोग मेरे लिए बहुत प्रिय हैं, करनाल में पहली बार मुझे गणतंत्र दिवस मनाने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि 1950 के बाद से अब तक हमारे देश की जनता को गणतंत्र दिवस का आभास नही हो पाया है, कहने को जनता का शासन है लेकिन आजादी के 60 साल बाद भी लोगों को गणतंत्र का लाभ नहीं मिला.
1975-1977 के बीच तो आपातकाल लगा तो आपातकाल के अत्याचारों ने देश की जनता को जागरूक किया. पहली बार जब शासन व्यवस्था बदली तब इस गणतंत्र का लोगों को आभास हुआ. कि देश में शासन व्यवस्था के माध्यम से हम अपना भविष्य बना सकते है. इस तरह कांग्रेस के वंशागत राज को समाप्त करने के परंपरा उस समय से शुरू हुई है.
उन्होंने बताया कि पिछले 9 सालों में हरियाणा ने कई बेहतरीन रिकॉर्ड बनाएं है. राज्य में कई ऐसी योजनाएं शुरु कि गई है जिससे देश के दूसरे राज्यों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिल रहा है.शिक्षा में हमने मापदंड रखा कि हर 20 किलोमीटर में एक कॉलेज अवश्य होना चाहिए. ताकि प्रदेश के लड़के-लड़कियों को ज्यादा सफर न करना पड़े. सरकारी स्कूलों के बच्चों को 5 लाख टैबलेट दिए ताकि विज्ञान के युग में उनकी शिक्षा घर बैठे हो सके.