लखनऊ: पूरा देश जहां जश्न-ए-आजादी में डूबा है. वहीं राजधानी लखनऊ में 75वें गणतंत्र दिवस पर विधान भवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शान से तिरंगा फहराया. इसके बाद राज्यपाल ने राष्ट्रगान के साथ देश की आन-बान-शान तिरंगा को सलामी दी.
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक विशेष रूप से उपस्थित रहे. इसके बाद सेनाओं की टुकड़ियों ने राष्ट्रध्वज के साथ राज्यपाल को सलामी दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तिरंगा का गुब्बारा छोड़कर आसमान को भी तिरंगामय बनाया.
इस मौके पर जमीं से जब तिरंगा को सलामी दी गई तो आसमान भी तिरंगामय हो उठा. देश ही नहीं, तन-मन भी तिरंगा रंग में रंगा नजर आया. स्कूली बच्चों ने भी गणतंत्र दिवस पर रैली निकाली. सशस्त्र सेनाओं का परेड देशवासियों को गर्व का अहसास कराया. इस मौके पर कदमताल करते सेनाओं का बल जौहर का प्रदर्शन किया.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार