नारनौल: नारनौल के गांव कारिया बस स्टैंड पर अस्थाई रूप से रह रहे एक व्यक्ति ने गुरूवार को अपनी पत्नी की आरी से गला काट हत्या कर दी. इसके बाद खुद ने भी आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसको रोहतक पीजीआई में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर नारनौल के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिला के गांव डहीना निवासी केवल राम अपनी पत्नी मोना के साथ कारिया बस स्टैंड पर किराए पर रहता था और लकड़ी का काम करता था. गुरूवार को केवल राम ने अपनी पत्नी का लकड़ी काटने की आरी से गला काट कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद के गले पर भी आरी चलाई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले घायल को उपचार के लिए अटेली अस्पताल में ले गई. हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया. पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर नारनौल सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार