जींद: सदर थाना सफीदों पुलिस ने आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर तथा फर्जी दस्तावेज तैयार करवा चार लाख रुपये हड़पने पर बाप-बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गांव ऐंचरा खुर्द निवासी सुमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सफीदों में कपड़े के दुकानदार जगदीप से काफी समय से कपडा खरीद रही है. जब दुकान पर गई हुई थी तो जगदीप ने पूछा कि बेटा क्या कर रहा है. उसने बताया कि 12वीं कक्षा करने के बाद पीटी की परीक्षा क्लीयर की हुई है. जिस पर उसने उसके बेटे को आस्ट्रेलिया भेजने की बात कही और उसने अपने पिता सुरेंद्र से मिलवाया. दोनों ने आश्वासन दिया की जल्द ही उसके बेटे को आस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा. जिसके बाद जगदीप उनके घर आया और उसके बेटे के दस्तावेज अपने साथ ले गया. जिसकी एवज में उसने चार लाख रुपये मांगे.
16 जून 2022 तक जगदीप को चार लाख रुपये दे दिए गए. बावजूद इसके उसके बेटे को विदेश नहीं भेजा. लंबे समय तक उसके बेटे का विदेश न भेजने पर जब उसने राशि वापस मांगी तो आरोपित ने राशि देने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. सदर थाना सफीदों पुलिस ने सुमन की शिकायत पर जगदीप तथा सुरेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी दिलबाग ने बताया कि महिला ने उसके बेटे को विदेश भेजने के नाम पर राशि हडपने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी, मामला दर्ज कर लिया गया है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार