फतेहाबाद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फतेहाबाद जिले को बुधवार को करोड़ों रुपये की सौगात दी है. लुवास, हिसार में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की लगभग 2024 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए. इनमें जिला फतेहाबाद की 291 करोड़ 55 लाख 92 हजार रुपये की दस परियोजनाएं शामिल है, जिसमें 38 करोड़ 41 लाख 15 हजार रुपये की पांच विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व 253 करोड़ 14 लाख 77 हजार रुपये की पांच विकास परियोजनाओं के शिलान्यास है.
प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लघु सचिवालय के सभागार में किया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए जबकि सांसद सुनीता दुग्गल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम में फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम व उपायुक्त अजय सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला की 38 करोड़ 41 लाख 15 हजार रुपये की पांच विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिसमें 4 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से गांव दीवाना में कनाल वाटर वक्र्स, एक करोड़ 77 लाख 66 हजार रुपये से बने सामुदायिक केंद्र जल्लोपुर, 3 करोड़ 19 लाख 34 हजार रुपये की लागत से बने राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना में 12 एसीआर, 3 लैब व शौचालयों, एक करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये की लागत से राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल के 8 एसीआर, 3 लैब, कन्या शौचालय व लाइब्रेरी तथा 28 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से आरडी से 91400 सिरसा मेजर डिस्ट्रिब्यूरी के पुनर्वास कार्य का उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला की 253 करोड़ 14 लाख 77 हजार रुपये की पांच विकास परियोजनाओं के शिलान्यास किए. उन्होंने 185 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बुढ़लाडा पंजाब बोर्डर से रतिया-फतेहाबाद-भट्टू भादरा को जाने वाले रोड, शहर रतिया के लिए 55 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नहरी आधारित स्वतंत्र जलघर, गांव खारा खेड़ी में 4 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से बनने वाले द्वितीय जलघर, गांव महमड़ा में 4 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नहरी आधारित स्वतंत्र जलघर तथा गांव हसंगा में 3 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार