फतेहाबाद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 जनवरी को जिला में एक दिवसीय दौरे पर आएंगे. इस दौरान वे रात में एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने के साथ ही जिला के गांव डूल्ट में अमृत सरोवर परियोजना का लोकार्पण करेंगे.
मुख्यमंत्री 24 जनवरी को सुबह 10 बजे लुवास, हिसार से प्रदेश की विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में फतेहाबाद जिला की 263 करोड़ 24 लाख 92 हजार रुपये की दस विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास शामिल है.
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 जनवरी को लुवास, हिसार से जिला की 4 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से गांव दीवाना में कनाल वाटर वक्र्स, एक करोड़ 77 लाख 66 हजार रुपये से बने सामुदायिक केंद्र जल्लोपुर, एक करोड़ 77 लाख रुपये से बने सामुदायिक केंद्र नागपुर, 3 करोड़ 19 लाख 34 हजार रुपये की लागत से बने. राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना में 12 एसीआर, 3 लैब व शौचालयों तथा एक करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये की लागत से राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल के 8 एसीआर, 3 लैब और लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार