फरीदाबाद: सेक्टर-55 स्थित एक निजी अस्पताल में बुजुर्ग महिला की लापरवाही से मौत होने का आरोप डाक्टरों पर लगाया गया है. सेक्टर-58 थाने में संजय एन्क्लेव में रहने वाले विजय कुमार ने दी शिकायत में बताया कि 19 अगस्त 2023 को उनकी माता दयावती का बाथरुम में फिसलने के कारण पैर में फ्रैक्चर हो गया था. अगले दिन माता को सेक्टर-55 स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. वहां माता को दाखिल कर लिया गया.
डॉक्टर ने बताया कि माता के कूल्हे में फ्रैक्चर है. ऑपरेशन करना होगा। इसके लिए एक लाख 20 हजार रुपये का खर्चा बताया. 22 अगस्त को उनकी माता को ऑपरेशन थिएटर में ले गए. तभी डॉक्टर ने उसे आपरेशन थिएटर में बुलाया और कहा कि तुम्हारी माता की हालत काफी गंभीर है. माता उस समय वेंटीलेटर पर थी. विजय कुमार का दावा है कि उसे डॉक्टर ने कहा कि माता को एनेस्थीसिया की अधिक डोज दी गई। इससे बीपी काफी नीचे आ गया है, लेकिन डॉक्टर ने आश्वासन दिया कि वह माता को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.
शक होने पर डायल 112 पर फोन कर दिया. मौके पर पुलिस आ गई. पुलिस के सामने भी डॉक्टर ने कहा कि माता की स्थिति सामान्य हो जाएगी. रात 11.30 बजे डॉक्टर ने बताया कि आपकी माता का देहांत हो गया है. 23 अगस्त 2023 को बादशाह खान नागरिक अस्पताल में डाक्टरों का पैनल गठित करके माता का पोस्टर्माटम किया गया. इसकी शिकायत सेक्टर-58 थाने में दी. आरोप है कि अस्पताल की ओर से समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है. उसने मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने के कई चक्कर लगाए, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की. अब पुलिस ने डॉ. पंकज तुली, डॉ. राजेश शर्मा, डॉक्टर गायत्री और अन्य अस्पताल स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इसमें किसकी लापरवाही है.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार