दिल्ली: गणतंत्र दिवस के समय दिल्ली में खास सुरक्षा के इंतजाम किए जाते हैं ताकि कोई देश विरोधी गतिविधि शांति को भंग न कर सके. गणतंत्र दिवस से ठीक पहले अंशाति का माहौल बनाने की कोशिश की जा रहा है.
उत्तम नगर के हस्तसाल इलाके में अलगाववादी समर्थकों ने स्कूल की चारदीवारी पर नारे लिख कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की . सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची हांलाकि अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि ये किसने किया है, जिसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह के अलगाववादी नारे दीवारों पर लिखे गए इससे पहले भी मेट्रो स्टेशन की दीवार ऐसे नारे देखे गए थे. निहाल विहार थाने के चंद्र विहार इलाके में भी एक दीवार पर इस तरह के नारे लिखे मिले.
दरअसल बीते दिसंबर के महीने में बैन किए अलगाववादी संगठन के हैंडलर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का पोस्टर जारी करते हुए दिल्ली को अलगाववादी राज्य बनाने की धमकी दी थी. धमकी देते हुए पन्नू ने कहा था कि उसकी प्रतिक्रिया संसद की नींव को हिला देगी.