नई दिल्ली: शराब घोटाले मामलें में दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को भी कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली.इसके साथ ही दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 5 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है.
सीबीआई मामलों में मनीष सिसोदिया के साथ अन्य लोगों की भी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया गया है. मामलें को आगे बढ़ाते हुए अदालत ने केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से जांच की ताजा स्टेटस रिपोर्ट भी फाइल करने के लिए कहा है.