चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अधिकारी जन संवाद पोर्टल पर अपलोड हुए सभी प्रकार के विकासात्मक कार्यों को प्रतिदिन देखें और एक लक्ष्य निर्धारित करते हुए इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें. अधिकारी विकास कार्यों की प्लानिंग जितनी ज्यादा करेंगे उतना ही प्रदेश की जनता को फायदा होगा.
मनोहर लाल गुरुवार को विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा विकास कार्यों की प्रगति को लेकर आयोजित एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस अवसर पर विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली भी उपस्थित थे. बैठक में विभाग द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पहले प्रदेशभर से विकास कार्यों को लेकर जो भी मांगें आती थी वे संबंधित विभागों द्वारा मनमर्जी के आधार पर पूरी होती थी.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में विकास कार्यों से संबंधित लगभग 70,000 डिमांड/शिकायत जन संवाद पोर्टल पर अपलोड हो चुकी हैं. प्रदेश में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रमों में आने वाली सभी मांगों को भी इस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन संवाद पोर्टल से अब हमें चंडीगढ़ बैठे ही पता चलता है कि किस इलाके की क्या मांग है और कौन-कौन से काम लंबित हैं ताकि इन्हें प्राथमिकता देते हुए तेजी से पूरा करवाया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण आंचल में छोटे स्तर के विकासात्मक कार्यों को गति देने के लिए विश्वविद्यालयों के विशेष तौर पर इंजीनियरिंग के छात्रों को ऐसे कार्यों से जोड़ा जाएगा.
गांव में छोटे स्तर के विकास कार्यों जैसे की गलियों का निर्माण एवं इनकी मरम्मत, शिवधाम की मरम्मत आदि के रफ एस्टीमेट बनवाने के लिए इन छात्रों की सेवाएं ली जाएंगी ताकि जन संवाद पर ऐसे सभी कार्यों को लेकर आई मांगों की विकास परियोजनाओं को गति दी जा सके. हालांकि ऐसे सभी कामों को संबंधित विभाग के अधिकारी ही अंतिम रूप देंगे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार