राजौरी: राजौरी जिले के नौशहरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग फटने से एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए.अधिकारी ने बताया कि अग्रिम इलाके में एक बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ, जिसमें तीन सैनिक घायल हुए. अधिकारी ने कहा कि तीनों को कमांड अस्पताल उधमपुर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान एक जवान बलिदान हो गया. दो अन्य घायल जवानों का उपचार अस्पताल में जारी है.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार