नई दिल्ली: अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान वहां का तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 10.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गुरुवार को मौसम विभाग ने अयोध्या के मौसम की सटीक जानकारी के लिए अलग से पेज बनाया है. इसकी मदद से लोग अगले 7 दिन तक के मौसम की स्थिति के बारे में जान पाएंगे.
मौसम विभाग ने अयोध्या में विभाग का नेटवर्क बिछाने का काम तीन से चार महीने पहले शुरू किया था. इसके तहत महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौसम विभाग का कार्यालय भी शुरू हो गया है. अयोध्या में आटोमैटिक वेदर स्टेशन भी लगा दिया गया है, जिससे वहां के मौसम की जानकारी लोगों को मिलती रहेगी.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार