सिरसा: सिरसा की जेल में एक बंदी ने बुधवार देर रात बाथरुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जेल प्रशासन ने रात को इसकी सूचना हुडा चौकी पुलिस को दी. चौकी इंचार्ज एएसाई प्रदीप कुमार ने जेल में पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम हेतु सिविल हॉस्पिटल में रखा गया है.
जानकारी के अनुसार शहर के गुरु तेग बहादुर कॉलोनी निवासी हरीश की पत्नी ने एक माह पहले आत्महत्या की थी. पुलिस ने ससुराल वालों के बयानों पर हरीश के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया. हरीश सिरसा जेल के बैरक नंबर 13 में बंद था. बुधवार रात को वह बाथरुम में गया और अपनी बनियान फाड़ कर उससे रस्सी बनाई और बाथरूम में फांसी लगा ली.
एक बंदी बाथरुम में गया तो उसने हरीश को फंदे पर लटका देख शोर मचा दिया. इसके बाद जेल अधिकारी बैरक में पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. हुडा चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार का कहना है कि मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई करेगी, पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी होगी.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार