अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें सामने आई हैं। रामलला का आसन मकराना संगमरमर से बनाया गया है। इसमें रामलला की खड़े स्वरूप में प्रतिमा स्थापित होगी। इसके अलावा गर्भगृह में 14 सोने के दरवाजे लगाए जा चुके हैं। पूरे मंदिर में 46 दरवाजे लगाए जाएंगे। मंदिर की फ्लोरिंग में सफेद संगमरमर के साथ-साथ कई कलरफुल स्टोंस लगाए किए हैं। रात की रोशनी जब इन पत्थरों पर पड़ेगी, तब ये चमकेंगे, जिसका नजारा दुर्लभ होगा। बता दे 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं, जो 21 जनवरी तक चलेंगे।