कैथल: धुंध ने बुधवार को भी वाहन चालकों के साथ-साथ आम जन जीवन भी दुष्कर बना दिया. कैथल और आसपास के इलाकों में लगातार दूसरे दिन भी सुबह और रात को धुंध पड़ना जारी रहा. जिस कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शहर का मुख्य चौराहा पिहोवा चौक दोपहर तक धुंध की आगोश में रहा. बावजूद इसके दिन में घंटा भर निकले सूरज ने लोगों को जरूर कुछ राहत दी.
मौसम विभाग ने हरियाणा के जिन चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, उनमें कैथल भी शामिल है. घनी धुंध के कारण साथ लगते जिले अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल में भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया. उत्तर प्रदेश के साथ लगते यमुनानगर में ऑरेंज अलर्ट है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 12 डिग्री के आसपास रहा। दिन के तापमान में एक व रात के तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. धुंध के कारण दिन में दृश्यता 20 मीटर रही, लेकिन रात को दृश्यता बिल्कुल शून्य हो गई. चंडीगढ़ में पंजाब के लिए जा रहे ट्रक चालकों ने अपने वाहन खड़े कर कैथल में ही रात बिताई और सुबह रवाना हुए. घनी धुंध को देखते हुए कैथल पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में 20 जनवरी तक आमतौर पर मौसम खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान हल्की गति से शीत लहर चलती रहेगी. जिससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने की संभावना है, परंतु रात्रि के तापमान में गिरावट रहेगी. 20 जनवरी तक ही प्रदेश में धुंध गिरना जारी रहेगा. विज्ञान केंद्र के मुख्य समन्वयक डा. रमेश वर्मा का कहना है कि जब तक पाला नहीं जमता, तब तक सब्जियों को कोई नुकसान नहीं है. गेहूं के लिए भी धुंध फायदेमंद है.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार