पलवल: पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग – 19 पर चलती कार में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. कार सवार युवक बाल-बाल बच गया। हादसा दिल्ली गेट चौक स्थित फ्लाईओवर के ऊपर हुआ. जहां अचानक चलती हुई कार में आग लग गई. कुछ ही समय में आग बहुत ज्यादा बढ़ गई. जिसके बाद पुलिस और फॉयर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची और उसने आग पर काबू पा लिया.
मिली जानकारी के अनुसार जमुना बाजार (दिल्ली) निवासी राम अवतार ने अपनी सीएनजी की वैगनार कार में सवार होकर मथुरा से दिल्ली की तरफ जा रहा था. जैसे ही वह दिल्ली गेट फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा तो अचानक कार के अगले हिस्से से धुंआ उठने लगा और जिसके बाद गाड़ी को फ्लाईओवर पर साइड में रोककर वह गाड़ी से ऊतर गया. देखते ही देखते पूरी कार में आग फैल गई और गाड़ी पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गई. सूचना मिलते ही शहर थाना की बस स्टेंड चौकी से पुलिस अधिकारी सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फॉयर बिग्रेड की गाड़ी को सूचना देकर मौके पर बुला लिया. सुनील ने बताया कि गाड़ी में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी है.
ग़नीमत यह रही कि कार में आग लगती देखते कार सवार व्यक्ति समय रहते कार से बाहर निकल आया जिससे उसकी जान बच गई. लेकिन कार में लगी आग ने कुछ ही समय मे भीषण रूप धारण कर लिया. जिस वजह से कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार