फरीदाबाद: जिले में गैस सिलेंडरों की किल्लत से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों के चार-पांच दिन की बुकिंग के बाद भी गैस सिलेंडर नहीं मिल रहे. गैस की एजेंसियां और गोदाम पर लोगों की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही है. लोगों ने कहा कि चार दिन की बुकिंग करने के बाद भी गैस एजेंसी और गोदाम पर गैस सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं.
गोदाम पर काम करने वाले लोग भी सही से जानकारी नहीं दे रहे, लोग अपना काम छोड़कर सुबह सात बजे से लाइनों में लगे हुए हैं. इसके बाद अभी गैस सिलेंडर नहीं मिल रहे. कुछ लोगों ने कहा कि पिछले दो दिन से लगातार गैस सिलेंडर के लिए वह काम पर चक्कर लग रहे हैं, लेकिन बिना सिलेंडर लिए ही यहां से वापस जाना पड़ रहा है. सुरेश शर्मा ने कहा कि पिछले चार दिन से लगातार इस एजेंसी के चक्कर काट रहे है लेकिन गैस एजेंसी में बहुत समस्या हो रही है. सुबह उठ कर लंबी लाइनों में लगना पड़ता है, उसके बाद भी सिलेंडर नहीं मिलता है, उनको अगले दिन का समय दे दिया जाता है.
खाद्य आपूर्ति विभाग की अधिकारी सीमा ने कहा कि इस पर संज्ञान लिया, उन्होंने सेल्स ऑफिसर सरोज से बात की है, उनका कहना है कि पिछले दिनों ट्रांसपोर्ट की हड़ताल के चलते इस समस्या का लोगों को सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब धीरे-धीरे सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है. वहीं सेल्स ऑफिसर सरोज का कहना है कि उन्होंने जांच कराई है, यह दिक्कत ट्रांसपोर्ट की वजह से आ रही है, इस पर संज्ञान लेेते हुए कार्य चल रहा है, जल्द से जल्द इस पर कार्य करते हुए एक से दो दिन अंदर लोगों को बेहतर सुविधा पहुंचाई जाएगी.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार