अमेरिका में इसी साल राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं. चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी ठोक रहे भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने अपनी दावेदारी छोड़ दी है. डोनाल्ड ट्रंप से आयोवा कॉकस हारने के बाद 38 वर्षीय एंटरप्रेन्योर विवेक रामास्वामी ने ये फैसला किया है. बायोटेक एंटरप्रेन्योर ने कहा कि वह आयोवा के लीडऑफ कॉकस में निराशाजनक समापन के बाद रिपब्लिकन नामांकन के लिए अपना अभियान समाप्त कर रहे हैं. रामास्वामी ने कहा, “मैं आज रात सच्चाई पर कायम रहूंगा. सच्चाई जोकि मेरे लिए काफी कठिन है, लेकिन मुझे स्वीकार करनी होगी.