चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधुर और अविवाहितों को मकर संक्रांति पर एक जनवरी से तीन हजार रुपये प्रति माह पेंशन देने की घोषणा की है. सामाजिक न्याय अधिकारिता, अनुसूचित जातियों एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग ने कुल 12 हजार 270 विधुरों तथा 2586 अविवाहितों को चिन्हित किया है.
प्रथम चरण में नवंबर तक कुल 507 विधुर लाभार्थियों की पहचान की गई थी. सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पहले चरण में चयनित विधुरों और अविवाहितों को दिसंबर की पेंशन के भुगतान की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इन सभी को जल्द भुगतान कर दिया जाएगा.
द्वितीय चरण में अब तक चिन्हित कुल 12 हजार 270 विधुर तथा 2586 अविवाहितों को जनवरी की पेंशन फरवरी में मिलेगी. विधुरों की श्रेणी में तीन लाख रुपये तक की सालाना आय वाले 40 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति पात्र होंगे. इसी तरह अविवाहित व्यक्तियों के मामले में वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम होनी चाहिए तथा आयु 45 वर्ष से अधिक हो. यह वित्तीय सहायता सीधे लाभपात्रों के खातो में दी जाएगी. विधुर और अविवाहितों की आयु 60 वर्ष होने के बाद उन्हें वृद्धावस्था सम्मान भत्ता दिया जाएगा.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार