गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने 286 मोबाइल ढूंढकर सोमवार को उनके मालिकों को सौंपे। इन मोबाइल की कीमत करीब 64 लाख रुपये है. अपने गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी दौड़ गई. पुलिस का सभी ने धन्यवाद किया.
साईबर सेल मुख्यालय गुरुग्राम की पुलिस टीम को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुई गुमशुदा मोबाईल फोन की शिकायतों/सूचनाओं पर कार्यवाही करते हुए लोगों के गुम हुए 286 मोबाईल फोन्स को ढूंढकर बरामद करने में सफलता हासिल की है. गुरुग्राम पुलिस ढूंढकर बरामद किए गए इन 286 मोबाईल फोन्स की अनुमानित कीमत लगभग 64 लाख रुपए है. गुरुग्राम पुलिस की साईबर सेल मुख्यालय की पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए 286 मोबाईल फोन्स को वरुण दहिया सहायक पुलिस आयुक्त अपराध मोबाईल फोन्स के असल मालिकों को अपने कार्यालय बुलाकर उनके गुम हुए मोबाईल फोन्स को उन्हें सम्मानपूर्वक वापस लौटाया. अपने गुम हुए मोबाईल फोन्स को पाकर फोन्स के असल मालिकों ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस ने इनके गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढकर इन्हें वापस लौटाकर सराहनीय कार्य किया है.
साईबर सेल मुख्यालय गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा बीते वर्ष-2023 में तलाश किए गए मोबाइल और अब तलाश किए गए 286 मोबाईल फोन्स सहित लोगों के करीब 600 मोबाईल फोन्स को ढूंढकर बरामद करके उनके असल मालिकों को लौटाया है. जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपये है. वरुण दहिया ने लोगों से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार से कोई मोबाईल फोन या अन्य वस्तु मिलती है तो उस वस्तु का अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा कराए. साईबर ठग फोन, मैसेज, किसी भी सोशल साइट्स, ईमेल, लॉटरी, बिल कम कराने/माफ कराने, पॉलिसी रिन्यू, प्रीमियम भुगतान, वीडियो कॉलिंग, कॉलिंग, लिंक भेजकर इत्यादि विभिन्न माध्यमों से आपको प्रलोभन देकर या धमकी देकर आपसे आपकी निजी जानकारी प्राप्त करके ठगी करते है. अत: आप किसी भी तरह से आप कोई भी जानकारी सांझा ना करें और कोई साईबर अपराध होने पर इसकी शिकायत साईबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर अवश्य दें.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार