हिसार: हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देश में रेंज में अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन आक्रमण अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 84 केस दर्ज करके विभिन्न अपराधों में संलिप्त 108 आरोपितों को गिरफ्तार किया. एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने सोमवार को रेंज में चलाए गए ऑपरेशन आक्रमण अभियान की समीक्षा की.
अभियान को प्रभावी बनाने के लिए रेंज के सभी छह जिलों के 1475 अधिकारियों व कर्मचारियों की कुल 246 पुलिस टीमों का गठन किया गया. इसमें हिसार जिले में 49 टीमों का गठन किया. इसी तरह हांसी में 24 टीमें, जींद में 54, सिरसा में 58, फतेहाबाद में 36 व पुलिस जिला डबवाली में 25 टीमों का गठन किया गया. टीमों ने अपने-अपने जिले के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी करते हुए ड्रग तस्करों व अन्य असामाजिक तत्वों के घरों पर छापेमारी करके तलाशी ली.
अभियान के तहत हिसार रेंज में आबकारी अधिनियम, मादक द्रव्य अधिनियम, जुआ अधिनियम व शस्त्र अधिनियम के तहत कुल 84 केस दर्ज करके 108 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया.जिला हिसार में 13 मुकदमे दर्ज करके 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, पुलिस जिला हांसी से 12 मुकदमे दर्ज करके 13 आरोपियों को, जिला जींद में 18 मुकदमे दर्ज करके 23 आरोपितों को, गिरफ्तार किया गया. इसी तरह जिला सिरसा में 11 मुकदमे दर्ज करके 11 आरोपितों को, पुलिस जिला डबवाली में 10 मुकदमे दर्ज करके 11 आरोपितों को तथा जिला फतेहाबाद में 20 मुकदमे दर्ज करके 23 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया.
इस अभियान में रेंज में आबकारी अधिनियम के तहत कुल 60 केस दर्ज करके आरोपितों के कब्जे से 570 बोतल शराब ठेका, 128 बोतल अवैध शराब व 830 लीटर लाहन बरामद किया गया. जुआ अधिनियम के तहत रेंज में 14 मुकदमे दर्ज करके आरोपितों के कब्जे से 33420 रुपये की धनराशि बरामद की गई. मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस ने तीन केस दर्ज करके तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया.
आरोपितों के कब्जे से 50 ग्राम सुल्फा, 800 डोडा पोस्त व 3.75 ग्राम हेेरोइन बरामद की गई. शस्त्र अधिनियम के तहत रेंज पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज करके आरोपितों के कब्जे से दो पिस्तोल, एक देसी कट्टा व 11 कारतूस बरामद किए. उद्घोषित अपराधियों व बेल जंपरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेंज पुलिस ने 13 उद्घोषित अपराधियों व तीन बेल जपंरों को गिरफ्तार किया. रेंज पुलिस ने सड़क नियमों का पालन न करने वाले व लापरवाही से वाहन चलाने वाले 541 वाहन चालकों के चालान भी किए हैं. इनमें से 444 चालान लेन ड्राइविंग के हैं जो सड़क दुर्घटना का कारण बनती है. वाहन चोरों पर कार्रवाई करते हुए 11 चोरीशुदा मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया गया है.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार