कैथल: रविवार को सीवन गेट की सर्व ब्राह्मण धर्मशाला में मकर संक्रांति के उपलक्ष में हवन यज्ञ किया गया. यज्ञ में डॉक्टर प्रदीप शर्मा और उनकी पत्नी जयंती शर्मा मुख्य यजमान के तौर पर मौजूद रहे। यज्ञ के पुरोहित आचार्य प्रेम शर्मा ने यजुर्वेद के मंत्रों के साथ देवताओं का हवन कर नवग्रह पूजन के बाद अग्नि प्रज्वलित की. उन्होंने बताया कि यज्ञ में आहुति देने से विश्व कल्याण के साथ-साथ आत्म कल्याण भी होता है.
भगवान परशुराम मंदिर के प्रांगण में आयोजित यज्ञ में जिला भर से आए लोगों ने आहुति दी. जिला सर्व ब्राह्मण धर्मशाला के प्रधान विक्की शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति पर सूर्य उत्तरायण हो जाता है और संसार को अपनी गर्मी से तेज प्रदान करता है. यज्ञ में एसडीओ सुभाष शर्मा, सेवानिवृत ईओ राजकुमार शर्मा, उप प्रधान सुरेश पिलनी, वीरभान शर्मा करोड़ा, रतन लाल शर्मा, कर्मबीर शर्मा व मुकेश शर्मा ने आहुति डाली. पं.आईडी भारद्वाज व नरेश भारद्वाज ने बताया कि ब्राह्मण समाज जिला कैथल में जल्द ही एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निर्माण करेगा. स्कूल के निर्माण के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही सरकार से स्कूल के लिए जमीन देने का अनुरोध किया जाएगा. बलबीर शर्मा देबन ने अपनी पार्टी के साथ भगवान परशुराम के भजन प्रस्तुत किए.
हवन यज्ञ के बाद ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान छात्रों व समाज के लिए योगदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. एचसीएस की परीक्षा में 25 वां रैंक प्राप्त करने पर राहुल शर्मा, एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा पास करने पर आशीष शर्मा सजुमा, दीपिका करोड़ा, रक्षा मंत्रालय में सिलेक्शन पर अमनदीप शर्मा, नेहरू युवा केंद्र में कोऑर्डिनेटर दीक्षा मिश्रा, समाज सेवा के लिए राजपाल भारद्वाज ढांड, रमन शर्मा, पत्रकार पंकज आत्रेय, अर्जुन चंदलाना व आचार्य प्रेम शर्मा को भगवान परशुराम का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार