सोनीपत: सोनीपत के खिलाड़ी विशु त्यागी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2024 में 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता है गोवा में यह प्रतियोगिता 10 से 13 जनवरी तक की गई थी. प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतकर लौटने वाले खिलाड़ियों का स्वागत किया जाएगा.
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद जिले के गांव कनौजा फिलहाल गन्नौर के वार्ड नंबर 5 महादेव नगर की गली नंबर एक निवासी विशु ने शानदार प्रदर्शन किया है. विशु ने बताया कि दिसंबर 2023 में दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया में प्रतिभागिता की थी, लेकिन पदक जीतने में कामयाब नहीं हो पाए थे. विशु ने 22वीं पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर दौड़ स्पर्धा में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता. विशु के पिता मजदूर योगेश त्यागी और गृहिणी माता मितलेश अपने बेटे की उपलब्धि पर खुश हैं. विशु के अलावा सोनीपत के गांव भटगांव निवासी सुमित दहिया ने शॉटपुट में स्वर्ण व जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक जीता. गांव खेवड़ा निवासी विकास चौहान ने लंबी कूद में रजत पदक जीत प्रदेश व जिले का मान बढ़ाया है.
विशु त्यागी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही नाइट ब्लाइंडनेस की समस्या थी. स्नातक की पढ़ाई के दौरान उनके बड़े भाई निशांत त्यागी ने पैरा खेलों में प्रतिभागिता करने के लिए प्रेरित किया. भाई आशुतोष त्यागी ने आगे बढ़ने केे लिए सहयोग दिया. भाइयों से मिले सहयोग और प्रेरणा से निरंतर आगे बढ़ते रहे. लंबी कूद और 100 मीटर दौड़ का अभ्यास शुरू किया और कोचिंग ली. विशु ने बताया कि वह स्नातक पूरी कर चुके हैं और खेलों में नई पहचान पाने के लिए निरंतर अभ्यास कर रहे हैं. वर्ष 2022 में राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण व कांस्य पदक जीता. वर्ष 2023 में राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. दिसंबर 2023 में दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया पैरा खेलों में प्रतिभागी रहे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार