फतेहाबाद: जिला पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों, उद्घोषित अपराधियों, बेल जम्परों, चोरी, नशा, जुआ सट्टा तथा अपराधिक प्रवृति के लोगों को लेकर जिला भर में विशेष सर्च अभियान चलाया गया. एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार सर्च अभियान के दौरान जिला भर में पुलिस की 36 टीमें बनाई गई, जिसमें सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज, पीसीआर, राईडर व जिला की सभी सीआईए यूनिटों सहित 300 से अधिक पुलिस कर्मचारियों ने रविवार सुबह विभिन्न स्थानों पर दबिश दी.
इस दौरान पुलिस ने विभिन्न अपराधिक 20 मामले दर्ज कर 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें 17 मामले आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर 185 बोतल देसी शराब, 55 बोतल नाजायज शराब व नाजायज शराब निकालने में प्रयुक्त 100 लीटर लाहन को भी बरामद किया है. जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2540 रुपए की जुआ राशि बरामद की है. इसी दौरान पुलिस ने चोरी मामलों मे कार्यवाही करते हुए म्योंद खुर्द के खेतों मे लगे टयूब्बैल के दो स्टार्टर को बरामद कर इस मामले मे एक युवक को गिरफ्तार किया जबकि एक नाबालिग पर भी कार्यवाही की है. पुलिस टीम ने सर्च अभियान के दौरान 1 उद्घोषित अपराधी सहित 2 बेल जपंरों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्यवाही करते हुए लेन ड्राइविंग के तहत 150 से अधिक चालान किए है. उसी दौरान कागजात अधूरे पाए जाने पर 38 वाहनों के चालान के साथ एक वाहन को कब्जा पुलिस मे भी लिया गया है.
एसपी आस्था मोदी ने कहा कि अपराधिक किस्म के लोगों पर पुलिस द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्हें समय-समय पर चेक किया जा रहा है. सम्पति विरुद्ध मामलों मे भी आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध तरीके से हासिल की संपत्ति को जब्त किया जा रहा है. एसपी आस्था मोदी ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कृतसंकल्प है. उन्होंने जिला पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने.अपने क्षेत्र में अपराधिक किस्म के लोगों की सूची तैयार करें तथा उनकी गतिविधियों पर नजर रखें. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में कोई भी वांछित आरोपीए उद्घोषित आरोपीए बेल जंपर या अपराधिक प्रवृति के लोग है तो तुरंत उसे गिरफ्तार कर कार्यवाही करें.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार