फतेहाबाद: वीरवार को दूसरे दिन भी धूप निकलने से लोगों को ठिठुरती ठंड से राहत मिली.पिछले दो सप्ताह से भीषण ठंड के कारण लोग घरों में दुबके हुए थे.बुधवार व वीरवार को निकली धूप से लोगों को इस ठंड से कुछ राहत मिली और लोग धूप सेंकने के लिए घरों के बाहर बैठे रहे.
इन दिनों समस्त हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप जारी है.सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि पशु भी इससे परेशान है, जिसको देखते हुए पशुपालन विभाग हरियाणा द्वारा प्रदेश में शीतलहर से पशुओं के बचाव हेतु सभी जिलों के लिए एडवाइजरी जारी की है.इसके अलावा विभाग ने पशु चिकित्सकों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जिला के पशुपालकों से आग्रह किया है कि वे शीत लहर से पशुओं के बचाव के लिए पशुपालन विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करें और अपने पशुधन को शीत लहर से बचाकर रखें.उन्होंने बताया कि शीत लहर में पशुओं का तापमान कम हो जाता है व सांस लेने में तकलीफ होने लगती है.इसके अतिरिक्त खांसी व निमोनिया जैसी बीमारियां होने लगती हैं, जिसके कारण पशु खाना पीना छोड़ देते हैं व दूध उत्पादन भी कम हो जाता है.
इस मौके पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप निदेशक डॉ. सुखविंद्र सिंह ने बताया कि धूप निकालने पर ही पशुओं को बाहर निकालें पशुओं पर कंबल इत्यादि डाल कर रखें.यदि पशुओं में ठंड के कोई लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सक से संपर्क करें.उन्होंने कहा कि शीत लहर से बचाव के लिए सभी पशुओं को कृमिनाशक दवाइयां दिलवाएं.गुड़ व खनिज मिश्रण नियमित तौर पर देते रहे.शुओं को नहलाने के लिए गरम/गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.पशुओं के बैठने के स्थान को सूखा रखे.पशुओं के टीन शैड को पराली से ढक कर रखें.धूप निकलने पर ही पशुओं को बाहर निकाले तथा नवजात पशुओं को रात के समय बोरी या तिरपाल से ढक कर रखें.
साभार-हिन्दुस्थान समाचार