भारतीय-अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हुए हालिया हमले की निंदा करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया है। उन्होंने कहा कि हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। साथ ही भारतीय-अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने 22 जनवरी को आयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर कहा की भारतीयों के लिए ये गर्व का क्षण है।उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बहुत ज्यादा मायने रखता है। यह ऐतिहासिक है, रामायण के माध्यम से हम लोगों को एकसाथ लाते हैं। यह एक सांस्कृतिक बंधन है, जो समान विचारधारा वाले लोगों के साथ है।