अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भगवान राम के दरबार में अब नगाड़ा भी बजेगा। गुजरात के अहमदाबाद से पांच सौ किलो का नगाड़ा अयोध्या पंहुच गया है। अहमदाबाद में तैयार हुए ध्वज दंड के बाद अब 500 किलोग्राम का नगाड़ा भी अयोध्या पहुंच गया है। इसे विशेष रथ से अहमदाबाद से अयोध्या लाया गया है। 500 किलो के इस भव्य नगाड़े में लोहे और तांबे की प्लेट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही सोने की पर्त का भी इस्तेमाल किया गया है। अखिल भारतीय डगबर समाज द्वारा श्रीराम मंदिर के लिए 500 किलोग्राम का विशेष नगाड़ा बनाया गया है।