पलवल: जिले के उपमंडल होडल में स्थित करमन गांव निवासी अनिल के घर पर गुरुवार की सुबह करीब 5.30 बजे एनआईए की टीम पहुंच गई. टीम ने अनिल के परिजनों से पूछताछ शुरू की है. जानकारी के अनुसार करमन गांव निवासी अनिल के संबंध कुख्यात कौशल गैंग से बताए जा रहे हैं. कौशल गैंग गुरुग्राम, फरीदाबाद के अलावा एनसीआर में वारदात करता है. कौशल गैंग जबरन वसूली, सुपारी लेकर हत्या करने, प्लाट व जमीनों पर कब्जा करने सहित अन्य वारदातों को अंजाम देने का काम करता है.
पलवल जिले के उपमंडल होडल का गांव करमन की सीमा उत्तरप्रदेश से लगती है. अनिल करमन गांव की सरपंच सरोज के पति सुनील कुमार का भाई है. अनिल से पहले भी एसटीएफ की टीम पूछताछ कर चुकी थी, लेकिन कोई तथ्य न मिलने के चलते कार्रवाई नहीं हो पाई थी. लेकिन इस बार एनआईए की टीम ने फिर से अनिल के घर पर रेड की है, सूत्रों की मानें तो नीरज फिरोजपुरिया के भाई के नाम एक गाड़ी भी एनआईए ने बरामद की है.
अनिल के परिवार वालों व किसी और को घर के अंदर आने-जाने की इजाजत नहीं. फिलहाल खबर लिखे जाने तक एनआईए की टीम अनिल के घर पर पूछताछ करने में जुटी थी. घर के बाहर होडल पुलिस के कर्मचारी लगे हुए है. सरपंच के घर पर चल रही इस रेड को लेकर गांव के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, इस संबंध में आधिकारिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार