सोनीपत: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकाररियों की एक टीम ने गुरुवार सुबह गांव सेरसा में अंकित और प्रिय फौजी के घर पहुंच गई. इस दौरान मूसेवाला हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार आरोपित अंकित सेरसा, प्रियव्रत फौजी तथा बेरी निवासी कुलदीप उर्फ कशिश के परिजनों से पूछताछ की.
गैंगस्टर और उनके गुर्गों पर शिकंजा कसने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम गुरुवार की सुबह पांच बजे सोनीपत के गांव गढ़ी सिसाना में कुख्यात प्रियव्रत फौजी व सेरसा में अंकित के घर पर पहुंची. दिल्ली मुख्यालय से एनआईए की एक टीम डीएसपी सौरव भारद्वाज की अगुवाई में आई टीम ने दोनों के घर में जांच की और प्रियव्रत फौजी की मां से पूछताछ की, जिसके बाद टीम लौट गई. एनआईए की टीम में एक महिलाकर्मी भी थी. टीम ने अंकित सेरसा के पिता को कुंडली थाना में ले जाकर उनसे पूछताछ की गई. टीम ने दूसरी ओर बेरी निवासी कुलदीप उर्फ कशिश के घर भी दबिश दी.
एनआईए की टीम पहले बेरी थाने पहुंची और उसके बाद कुलदीप के घर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया. जिस समय एनआईए की टीम ने कुलदीप के घर रेड मारी उस वक्त घर में उसकी मां, भाई और भाभी मौजूद थे. पूछताछ में टीम ने घर पर कौन आता-जाता है कई जानकारियां जुटाई और परिवार के लोगों के फोन भी चेक किए. बेरी में पहुंची टीम में पांच सदस्य शामिल रहे. थाना प्रभारी जसवीर का कहना है कि सुबह ही सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बेरी निवासी कुलदीप उर्फ कशिश के घर एनआईए की टीम गई थी. लगभग एक घंटे परिवार के लोगों से पूछताछ की फिर टीम वापस चली गई.
पंजाब में 29 मई, 2022 को गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया था. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की संगठित टेरर-क्राइम सिंडिकेट को तोड़ने के लिए एनआईए छापे मार रही है। प्रियव्रत फौजी अभी जेल में बंद है. प्रियव्रत के भाई की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार