चंडीगढ़: फरीदबाद में हर साल आयोजित होने वाला सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का उदघाटन इस बार भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति को सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला-2024 का व्यक्तिगत निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। मेला 2 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगा.
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पत्रकारों को बताया कि सूरजकुंड मेले का उद्घाटन करने के उनके निमंत्रण को राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है. वह 2 फरवरी को इस मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन से प्रदेश सरकार के प्रयासों को और अधिक हौसला मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने बताया कि गुजरात में हर दो वर्ष में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मिट कार्यक्रम होता है. यह कार्यक्रम नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए शुरू किया था. इसमें देश-विदेश के निवेशक भाग लेते हैं और अलग-अलग क्षेत्र के लोग वहां चर्चा के लिए पहुंचते हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि उनके वहां पर कई कार्यक्रम रखे गए हैं. इस कार्यक्रम में अफ्रीकन देशों से हरियाणा का कैसे जुड़ाव हो सकता है और वहां के लोग यहां क्या योगदान दे सकते हैं, शिक्षा, टेक्नोलॉजी आदि विषयों पर चर्चा होगी और हम अफ्रीकन देशों में कृषि क्षेत्र में किस प्रकार से मददगार हो सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में 22 जनवरी को दीपावली जैसा वातावरण रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन रहेगा. हरियाणा से 9 फरवरी को अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. कुछ लोगों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत फ्री ले जाया जाएगा और इस योजना के दायरे में नहीं आने वाले लोग, जिनकी आय निर्धारित सीमा से अधिक है, वह किराया भरकर जा सकेंगें.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार