चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने बिजली निगमों के अधिकारियों में फेरबदल किया है. बुधवार को जारी आदेशों के अनुसार सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस पीके दास से हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम चार्ज वापस ले लिया गया है. उनके स्थान पर अब आईएएस अपूर्व कुमार सिंह को चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
पीके दास हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के चेयरमैन पद नियुक्त रहेंगे. वर्ष 2022 में पीके दास को चेयरमैन नियुक्त किया थ. इस नियुक्ति से पहले भी पीके दास आईएएस रहते हुए विद्युत विभाग की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार