रोहतक: जिले के एक गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल की छात्राओं की गुमनाम चिट्ठी से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। उपायुक्त ने मामले की जांच के आदेश दिये है और इस बारे रिपोर्ट तलब की है. बताय जा रहा है कि छात्राओं ने चिट्ठी अध्यापकों व मैडम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं ने साफ कहा कि स्कूल का माहौल खराब किया जा रहा है. एक मैडम पर आरोप लगाया कि स्कूल में छोटे कपड़े पहनकर आती हैं और फोन का स्पीकर खोल कर अश्लील बातें करती है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने तीन प्रिंसिपल के एक कमेटी भी गठित की है. गुमनाम चिट्ठी सामने आने पर स्कूल में भी टीचरों में हड़कंप मचा हुआ है. छात्राओं ने चिट्ठी में लिखा है कि एक मैडम तो छात्राओं के सामने ही दूसरे स्कूल के अध्यापक से स्पीकर खोलकर अश्लील बातें करती है. छात्राओं को शर्म आती है और मैडम हंसती रहती है. इसके अलावा एक टीचर को लेकर तो छात्राओं ने लिखा है कि वह बेहद ही छोटे कपड़े पहनकर स्कूल आती है और इस बारे में उन्होंने एतराज किया जो उन्हें ही धमका कर चुप करा दिया. छात्राओं ने यह भी चिट्ठी में लिखा है कि उन्होंने इस बारे में शिकायत की थी, लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई. अब उपायुक्त ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये है।
साभार:हिन्दुस्थान समाचार