हिसार: यूनियन बैंक स्टाफ यूनियन, हरियाणा के सातवें अधिवेशन वे यूनियन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. बैठक में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, हिसार के राघव ठकराल को सर्वसम्मति से उप महासचिव चुना गया. राघव ठकराल हरियाणा बैंक एम्पलाइज फेडरेशन, हिसार इकाई के सहायक सचिव भी हैं.
हरियाणा बैंक एम्पलाइज फेडरेशन, हिसार के पदाधिकारियों और सदस्यों ने राघव ठकराल को उप महासचिव चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. नवनिर्वाचित उप महासचिव राघव ठकराल ने यूनियन के सभी सदस्यों का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि वह पूरी निष्ठा और समर्पण भाव के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे और कर्मचारी हितों के लिए कार्य करेंगे.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार