फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल नूंह हिंसा के आरोपी और गौ रक्षा फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के घर उनके भाई महेश पांचाल की मौत के बाद बुधवार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. जहां पर उन्होंने बिट्टू बजरंगी और उनके परिवार को ढांढस बंधाते हुए महेश पांचाल को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र सहित अन्य नेतागण व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
परिवार को सांत्वना और स्वर्गीय महेश पांचाल को श्रद्धांजलि देने के बाद मनोहर लाल सेक्टर-12 ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग के लिए रवाना हो गए. बता दें, 13 दिसंबर की रात बिट्टू के भाई महेश को किसी ने आग लगा दी थी. सोमवार रात को दिल्ली एम्स में महेश की मौत हो गई थी. इसे लेकर बिट्टू और उसके स्वजन एवं समर्थकों में रोष है. मंगलवार को तनाव के बीच महेश के शव का अंतिम संस्कार किया गया था. बिट्टू बजरंगी का नाम नूंह उपद्रवियों के आरोपितों के खिलाफ आवाज उठाने वाले प्रकरण में उछला था. पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार भी किया था. बिट्टू बजरंगी के भाई महेश की एक महीना पहले कुछ लोगों ने आग लगा दी थी. आरोप है कि कुछ लोगों ने महेश पर पेट्रोल छिडक़ कर आग लगा दी थी. इस घटना को नूंह उपद्रव से जोडक़र ही देखा जा रहा है. मामले में एक आरोपी को नामजद बनाया गया है. उसका पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा
साभार:हिन्दुस्थान समाचार