फतेहाबाद: मंगलवार देर शाम रतिया शहर के बुढलाडा रोड पर कमाना गांव के 28 वर्षीय गुरतेज की अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिए जाने से मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. मृतक के भाई मिट्ठू सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया था. युवक की मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई. दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को ग्रामीणों द्वारा रतिया-बुढलाडा स्टेट हाईवे मार्ग पर जाम लगा दिया. रतिया शहर थाना अध्यक्ष जयसिंह ने ग्रामीणों को इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके पश्चात ग्रामीणों ने जाम खोला.
मिली जानकारी के अनुसार रतिया में मेहनत मजदूरी का कार्य करने वाला गांव कमाना निवासी 28 वर्षीय गुरतेज सिंह मंगलवार देर शाम रतिया से पैदल अपने गांव की ओर जा रहा था कि कमाना मोड़ के पास किसी अज्ञात सफेद रंग की स्विफ्ट कार द्वारा उसे टक्कर मार दी इसके चलते गुरतेज सिंह जमीन पर नीचे जा गिरा. आसपास के दुकानदारों ने जब गुरदेव सिंह को जमीन पर घायल पड़ा हुआ देखा तो उन्होंने उक्त मामले की सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी. एंबुलेंस की गाड़ी द्वारा गुरदेव सिंह को रतिया नागरिक अस्पताल लाया गया . जहां चिकित्सकों ने घायल गुरतेज सिंह को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू करते हुए मृतक गुरतेज के बड़े भाई मिट्ठू सिंह की शिकायत पर लापरवाही से कर चलाने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
इस मामले में दुर्घटना करने वाले वाहन चालक की गिरफ्तारी को लेकर दर्जनों ग्रामीणों द्वारा बुधवार सुबह रतिया-बुढलाडा स्टेट हाईवे मार्ग पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस उक्त मामले में कार चालक को गिरफ्तार नहीं कर रही जबकि सीसीटीवी फुटेज और आसपास के दुकानदार कार चालक और कार के नंबर को पहचान सकते हैं, इसलिए आरोपित को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उक्त मामले में उचित कार्रवाई न हुई तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे. जाम की सूचना मिलने पर शहर थाना अध्यक्ष जयसिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीण को शांत करते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही दुर्घटना को अंजाम देने वाले कर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके पश्चात ग्रामीण शांत हुए और उन्होंने जाम खोल दिया.
साभार:हिन्दुस्थान समाचार