दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 605 नए मामले दर्ज किए गए जिनमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि दो मौत केरल और दो मौत कर्नाटक में मौतें दर्ज की गई है.
इस बीच, राहत की बात ये है कि एक्टिव मामलों की कुल संख्या सोमवार 3,919 से गिरकर 3,643 हो गई है. अब तक देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 4,50,19,819 तक पहुंच गई है, जबकि कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,33,406 हो गई है.
भारतीय जीनोमिक्स कंसोर्टियम के अनुसार, केरल और कर्नाटक में JN.1 प्रकार के मामले देखे गए, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, तेलंगाना, ओडिशा और हरियाणा भी प्रभावित हुए.
आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2023 में 239 और नवंबर 2023 में 24 कोविड मामलों की पहचान JN.1 वैरिएंट की उपस्थिति से की गई थी. अब तक कुल मिलाकर 4.4 करोड़ लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं. भारत की राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड टीकों की कुल 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.