पलवल: केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में जिला परिषद विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने मंगलवार को कहा कि राष्टीय राजमार्ग-19 पर जिला की सीमा में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पांच अलग-अलग स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे, जिनमें गदपुरी, पृथला, डीसी निवास, बामनीखेडा तथा करमन बॉर्डर शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों से डिस्बेली असिस्मेंट की जानकारी लेते हुए कहा आगामी चार फरवरी को जिला में शिविर लगाकर मोटर ट्राईसाइकिल का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
बैठक में विधायक दीपक मंगला,विधायक जगदीश नायर, विधायक प्रवीण डागर, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, नगर परिषद पलवल के चेयरमैन यशपाल, मनोज रावत, मुकेश सिंगला, ब्लॉक पंचायत समिति चेयरमेन भगत सिंह घुघेरा, एसडीएम रणवीर सिंह, एसडीएम लक्ष्मी नारायण,नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी सुनिल कुमार सहित पब्लिक हैल्थ, सिंचाई विभाग, मार्किटिंग बोर्ड, भारतीय राष्टीय राजमार्ग, नगर परिषद के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार