हिसार: जिले के नागरिक अस्पताल से मंगलवार दोपहर को नवजात बच्ची को चुराकर फरार हुई महिला को पुलिस ने तीन-चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शहर के 12 क्वाटर क्षेत्र से काबू कर लिया. पुलिस ने महिला के कब्जे से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस पूछताछ करेगी कि आखिर बच्ची चुराने के पीछे महिला का क्या मकसद था.
नागरिक अस्पताल से दिनदहाड़े बच्ची चुराने का मामला सामने आने के बाद जहां बच्ची के परिजनों का बुरा हाल था वहीं पुलिस प्रशासन भी सकते में था. मौके पर पहुंचे डीएसपी सत्यपाल यादव ने बताया कि अलग-अलग टीमें गठित करके बच्ची चुराने वाली महिला की तलाश की जा रही है। पुलिस प्रशासन की तलाश सफल भी रही और बच्ची चुराने वाली शातिर महिला को शहर में ही 12 क्वाटर क्षेत्र से दबोच लिया गया। पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस उक्त महिला से पूछताछ करेगी कि आखिर बच्ची चुराने के पीछे उसका क्या मकसद था। पुलिस पता लगाएगी कि कहीं महिला के तार बच्चे चोरी करके बेचने वाले किसी गिरोह से तो जुड़े हुए नहीं है।
मामले के अनुसार नागरिक अस्पताल से मंगलवार दोपहर को को एक महिला नवजात बच्ची चुराकर फरार हो गई थी। उक्त महिला ने बच्ची की मां से बच्ची को खिलाने के लिए लिया था।बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश बागपत जिले की गुलिष्ता हिसार में ईंट भट्ठे पर काम करती है। सोमवार रात को नागरिक अस्पताल में उसने बच्ची को जन्म दिया था। मंगलवार दोपहर को एक महिला मेटरनिटी वार्ड में घूम रही थी। रूम में उसने किसी महिला से बच्चा खिलाने के लिए मांगा लेकिन उसने मना कर दिया। गुलिष्ता ने बताया कि इसके बाद वह उसके पास आ गई। उसने खिलाने की बात कहकर उससे बच्ची ले ली। इसके बाद उसे नहीं पता चला कि महिला कब बच्ची को लेकर निकल गई। जब उसे महिला और बच्ची दिखाई नहीं दी तो उसने वार्ड में स्टाफ को सूचना दी। इसके बाद उसके परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए और उन्होंने बच्ची चोरी होने की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
बच्ची चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद डीएसपी सत्यपाल यादव व शहर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। दोनों अधिकारियों ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में एक महिला अपनी गोद में बच्ची को छिपाकर ले जाती हुई दिखाई दे रही है। फुटेज के अनुसार देखा जाए तो बच्ची को ले जाने वाली महिला आजकल की तकनीक से भी वाकिफ दिखाई दे रही है। जैसे ही वह सीसीटीवी कैमरे के सामने आई, उसने अपना मुंह शॉल से ढक लिया और निकल गई।
डीएसपी सत्यपाल यादव ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक महिला बच्ची को ले जाती हुई दिखाई दे रही है। उन्होंने पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित करके उन्हें बच्ची की तलाश में जुटाया।
डीएसपी सत्यपाल यादव ने बताया कि महिला ने शातिराना ढंग से बच्ची को चुराया है। सीसीटीवी के सामने आने पर उसने चेहरा ढकने का प्रयास भी किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें गठित करके रेलवे स्टेशन व बस स्टेंड सहित कई अन्य स्थानों पर महिला को तलाशा गया।
साभार- हिन्दुस्थान समाचार