फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हीरो ऑफ द वीक के रूप में इस बार 22 पुलिसकर्मियों को चुना गया है, जिसमें क्राइम ब्रांच, मिसिंग सेल, फरीदाबाद सेंट्रल, एनआईटी तथा बल्लभगढ़ तीनों जॉन के थाना व चौकी तथा यातायात में तैनात पुलिस कर्मचारी शामिल है।
फरीदाबाद पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य द्वारा पुलिसकर्मियों द्वारा उनके कार्य के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को अवार्ड देने की मुहिम शुरू की गई है। पुलिस के जवानों द्वारा ईनामी बदमाशों, संगीन अपराधी के अलावा गुमशुदा नाबालिक बच्चे, महिला व व्यक्तियों को तलाश किया गया है। पुलिस आयुक्त ने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर चाय पर चर्चा की और उनके कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उनके समीक्षा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की तथा उन्हें लगातार इसी प्रकार अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और इसी प्रकार देश सेवा में अपने आप को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया गया।
सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मचारियों में क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 में तैनात एसआई विक्रम, पीओ स्टॉफ सेक्टर-14 में तैनात में एसआई धारा सिंह, क्राइम ब्रांच उंचागांव में तैनात मुख्य सिपाही ललित व सिपाही अंकित, क्राइम ब्रांच बॉर्डर में तैनात सिपाही शक्ति, क्राइम ब्रांच बॉर्डर में तैनात सिपाही विरेन्द्र, थाना सदर बल्लबगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही वीरपाल व महिला मुख्य सिपाही अंजू, थाना कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह तथा सिपाही संदीप, इआरवी 208 पर तैनात इएसआई मगतूराम, सिपाही अनुज व एसपीओ बीरपाल, थाना कोतवाली में तैनात एसआई राजकुमार व सिपाही नवल किशोर, थाना कोतवाली में तैनात मुख्य सिपाही उदयवीर, पुलिस चौकी सेक्टर-15ए में तैनात मुख्य सिपाही मनोज , थाना सेन्ट्रल में तैनात सिपाही पवन वार्ड प्रहरी, यातायात पुलिस में तैनात ईएसआई द्वारका प्रसाद, एसपीओ नरेश, होमगार्ड अकरम तथा होमगार्ड निशार खान शामिल है।
साभार- हिन्दुस्थान समाचार