सोनीपत: खरखौदा एसडीएम कार्यालय की बिल्डिंग में स्थित ई दिशा केंद्र में ही एक सीएफसी केंद्र स्थापित किया गया है. यह सेंटर पहले खरखौदा नगर पालिका कार्यालय में चलता था. जिसे बुधवार से एसडीएम कार्यालय में शुरू किया गया है.
खरखौदा शहर से जुड़े नगर पालिका में जितने भी ऑनलाइन के कार्य होते हैं, वे सभी कार्य अब एसडीएम कार्यालय की इस बिल्डिंग में भी हो सकेंगे. यह एक स्पेशल शाखा बनाई गई है. जिसके सामने लिखा जाएगा कि कौन-कौन से ऑनलाइन कार्य यहां किए जाते हैं. जिस ऑपरेटर की ड्यूटी लगाई गई है, उस ऑपरेटर को निर्देश दिए गए हैं कि उसे अपनी प्रतिदिन की प्रोग्रेस रिपोर्ट बनाकर रजिस्टर में दर्ज करनी होगी.
एसडीएम डॉ अनमोल ने वार्ड -2 स्थित सामुदायिक केंद्र में अस्थाई रूप से बनाए गए रैन बसेरे का दौरा किया. बुच्चेश्ववर तालाब के सौंदर्य करण का निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के लिए आदेश दिए. इनके साथ में जन स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. एसडीएम डॉ. अनमोल ने कहा कि इसी तरीके से शहर के दूसरे हिस्सों में भी सीएफसी केंद्र स्थापित किए जाएंगे. लोगों को अपने कार्य करने के लिए चक्कर न काटने पड़े, उनके नजदीक ही उनसे संबंधित कार्य हो सके. नगर पालिका की जिस मलकियत पर लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं. वे न्यायालय से केस हार चुके हैं. उन्हें नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार