चंडीगढ़: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हरियाणा दौरे से ठीक पहले भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. सैनी की टीम में कुछ नए तो कुछ पुराने चेहरे हैं. जिला अध्यक्षों में अधिक बदलाव न करके सैनी ने पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ को भी सम्मान दिया है. सैनी की टीम में 11 जिलाध्यक्ष नये बनाए गए हैं, जबकि 11 पुराने जिलाध्य़क्षों को दोबारा काम करने का मौका दिया गया है. कई जिलों में अध्यक्ष की कमान महिला नेताओं को सौंपी गई, वहीं प्रदेश महामंत्री के पद पर भी पहली बार महिला डाॅ. अर्चना गुप्ता को जिम्मेदारी मिली है.
हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने प्रदेश कमेटी में भी काफी बड़ा बदलाव किया है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्षों की सूची में सबसे ऊपर चौधरी वेदपाल एडवोकेट का नाम है, जो कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विश्वपासपात्र हैं. अब से पहले वेदपाल भाजपा के प्रदेश महामंत्री थे, जिनका अब प्रमोशन हुआ है. हरियाणा के पूर्व मंत्री विपुल गोयल, राज्यसभा सदस्य कृष्णलाल पंवार, अंबाला के पूर्व सांसद रतनलाल कटारिया की धर्मपत्नी बंतो कटारिया, संतोष यादव और रोहतक के सतीश नांदल को नायब सिंह सैनी ने अपनी टीम में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है. इन सभी पार्टी नेताओं को नई जिम्मेदारी मिली है, जबकि जीएल शर्मा के रूप में नायब सिंह सैनी ने ओमप्रकाश धनखड़ की पसंद को रिपीट किया है.
प्रदेश महामंत्रियों की सूची में राई के विधायक मोहन लाल बडौली को दोबारा से नियुक्ति मिली है. मोहन लाल पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की टीम में भी प्रदेश महामंत्री थे. डा. पवन सैनी की संगठन से छुट्टी कर दी गई है. हिसार के सुरेंद्र पूनिया तथा पानीपत की डा. अर्चना गुप्ता को नायब सिंह सैनी ने अपनी टीम में प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है. प्रदेश महामंत्री संगठन के रूप में फणीन्द्रनाथ शर्मा पहले की तरह काम करते रहेंगे. उन्हें रवींद्र राजू के स्थान पर नियुक्ति मिली थी.
भाजपा में प्रदेश सचिव के रूप में सुरेंद्र आर्य व रेणु डाबला की नियुक्तियां पुरानी है, जबकि कैप्टन भूपेंद्र सिंह, गार्गी कक्कड़, राहुल राणा, नसीम अहमद और उमेश शर्मा की नियुक्तियां नई हुई हैं. इनमें कैप्टन भूपेंद्र हिसार के जिलाध्यक्ष व गार्गी कक्कड़ गुरुग्राम की जिलाध्यक्ष रह चुकी हैं. नसीम अहमद अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी रहे हैं. प्रदेश कोषाध्यक्ष के रूप में नायब सिंह सैनी ने अजय बंसल (रोहतक) को नई जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि वरींद्र गर्ग पहले की तरह सह कोषाध्यक्ष का दायित्व निभाते रहेंगे. कार्यालय सचिव के रूप में गुलशन भाटिया पुराना दायित्व संभाले रहेंगे, जबकि नये दायित्व के रूप में भूपेंद्र खुराना को उनके साथ जोड़ा गया है. सोशल मीडिया के लिए अरुण यादव को राज्य सोशल मीडिया प्रमुख नियुक्त किया गया है.
यह होंगे हरियाणा भाजपा के नये जिलाध्यक्ष
1. दीपक शर्मा – पंचकूला
2. मनदीप राणा – अंबाला
3. राजेश सपड़ा – यमुनानगर
4. रवि बतान – कुरुक्षेत्र
5. अशोक गुर्जर – कैथल
6. योगेंद्र राणा – करनाल
7. दुष्यंत भट्ट – पानीपत
8. जसबीर दोदवा – सोनीपत
9. रणबीर ढाका – रोहतक
10. राजू मोर – जींद
11. राजकुमार वोहरा – फरीदाबाद
12. चरण सिंह तेवतिया – पलवल
13. प्रीतम चौहान – रेवाड़ी
14. नरेन्द्र पटेल – नूंह
15. दयाराम यादव – महेंद्रगढ़
16. बलदेव ग्रोहा – फतेहाबाद
17. मुकेश गौड़ – भिवानी
18. आशा खेदड़ – हिसार
19. राजपाल जांगडा – झज्जर
20. निताशा सिहाग – सिरसा
21. कमल यादव – गुरुग्राम
22. डा. किरण कलकल – चरखी दादरी
साभार- हिन्दुस्थान समाचार