गुरुग्राम: गुरुग्राम में यातायात जोनल अधिकारियों के तबादले ड्रा निकालकर किए गए. पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा की मौजूदगी में पारदर्शिता से ये ड्रा निकाले गए. यातायात के सभी जोनल अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई. इस मीटिंग के दौरान यातायात पुलिस उपायुक्त विरेंद्र विज भी मौजूद रहे. मीटिंग के दौरान यातायात में मौजूद सभी जोनल अधिकारियों का स्थानांतरण करने के लिए ड्रॉ सिस्टम का प्रयोग किया गया.
इस मीटिंग के दौरान यातायात के कुल 113 जोनल अधिकारी मौजूद थे, जिसमें ड्रा सिस्टम के माध्यम द्वारा कुल 115 निर्धारित प्वाइंटों का ड्रॉ निकाला गया. इस दौरान जिस भी जोनल अधिकारी का जो ड्रॉ प्वाइंट निकला, उन सभी को तुरंत प्रभाव से अपने ड्रा के द्वारा निकाले गए स्थान पर सच्ची निष्ठा, ईमानदारी, मधुर व्यवहार के साथ अपनी ड्यूटी करने के लिए उचित आदेश व निर्देश दिए गए. अपने बूथों की साफ सफाई बारे भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
इस दौरान 10 यातायात पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान उनके अच्छे कार्यों के लिए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा द्वारा ईनाम देकर सम्मानित किए जाने की भी घोषणा भी की. इस दौरान सभी जोनल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए सुझाव भी लिखित में मांगे गए.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार