सुलतानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी 22 जनवरी को भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम पर कहा कि इस देश की एकता के लिए भगवान श्रीराम मंदिर बहुत जरूरी है, इससे एक नवीनता आएगी,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत ही बारीकी से इस काम को किया है जिसके लिए उनकी पूरे विश्व में जय-जयकार हो रही है.
श्रीमती गांधी ने कहा कि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद सुलतानपुर के रामायण सर्किट से जुड़े सीताकुंड घाट एवं धोपाप स्थल का भी विकास होगा. बुधवार को दौरे के पहले दिन जयसिंहपुर के हरिहरपुर गांव में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर दर्शन हेतु घर-घर पूजित अक्षत को वितरित किया.इसके बाद सराय जेहली गांव में बृहद जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल होकर बड़ी संख्या में फरियादियों की समस्याओं का समस्त विभाग के अधिकारियों के सहयोग से निस्तारण किया.
श्रीमती गांधी ने गोसैसिंहपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पूर्ण हो चुके आवास के 2176 लोगो के लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र एवं चाभी का वितरण किया.श्रीमती गांधी ने सरतेजपुर गांव जाकर बलिदानी कारसेवक स्व० राम बहादुर वर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्ति की. श्रीमती गांधी ने 2176 लोगों को पीएम आवास की चाभी सौंपते हुए कहा कि आम आदमी के लिए घर बहुत ही महत्वपूर्ण है.