पश्चिमी जापान में 1 जनवरी को आए 7.6 तीव्रता के सिलसिलेवार भूकंप के मृतकों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है और कई इमारतें, वाहन तथा नौकाएं भी क्षतिग्रस्त हो गईं. इशिकावा में सर्वाधिक मौतें हुईं, जबकि मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि, कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है. जापानी मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि तटवर्ती शहरों में कीचड़ का सैलाब देखा गया. सरकार के प्रवक्ता योशिमासा हयाशी ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में पानी, बिजली और सेलफोन सेवा अभी भी बंद है.