दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आज ईडी के सामने पेश न होने पर बीजेपी ने निशाना साधा. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सीएम केजरीवाल जरूर कुछ छिपा रहे हैं यही कारण है कि वह एक अपराधी की तरह फरार हैं. अदालतों ने माना है कि दिल्ली की शराब नीति में पैसे का लेन-देन हुआ है. बता दें कि ईडी ने केजरीवाल को 3 जनवरी का समन जारी किया था. यह तीसरी बार है जब केजरीवाल ने एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. इससे पहले के दो समन 2 नवंबर और 21 दिसंबर को भेजे गए थे.