फतेहाबाद: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कहा कि हिट एंड रन कानून जनता की सुरक्षा के लिए ही केंद्र सरकार ला रही है.इसमें किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए।
देखने में आता है कि कोई रफ ड्राइविंग करता है और हादसे में किसी का लाल चला जाता है, कोई परिवार उजड़ जाता है, ऐसे हादसों पर नकेल डालने के लिए यह कानून जरूरी है।
इस कानून में ऐसा नहीं होगा कि किसी पर नाजायज कार्रवाई हो जाएगी, यह देश की आवाम की सुरक्षा का कानून है, इसका तो स्वागत होना चाहिए।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष फतेहाबाद अनाज मण्डी में भाजपा नेता टेकचंद मिढ़ा के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.उनके साथ सांसद सुनीता दुग्गल, भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, द्वारका प्रसाद, भारतभूषण मिढ़ा भी मौजूद रहे।
कांग्रेस की न्याय यात्रा पर बोलते हुए नायब सैनी ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले भी यात्रा निकाली तो मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ साफ हो गए.अच्छा है 2024 में और यात्राएं करें, जिससे पूरा ही सफाया हो जाए.उन्होंने कहा कि आज देश की मोदी सरकार व प्रदेश की मनोहर लाल सरकार अपनी नीतियों का दूर-दराज तक के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए उनके बीच जा रही हैं।
यह पहली सरकार है जो गरीबों को ढूंढ-ढूंढकर सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है.पहले गरीब सरकार को ढूंढते रहते थे.उन्होंने कहा कि पहले तो इलेक्शन के दौरान विकास की बातें होती थी, अब देश विकास होता देख रहा है.देश भर में एक्सप्रेस वे, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का जाल बिछा दिया गया है, यह हाइवे देश के विकास का रास्ता हैं।
हरियाणा भर में कई नए एक्सप्रेस वे बन गए हैं.कांग्रेस के 55 वर्ष में तीन ही एम्स देशभर में बने, मोदी सरकार ने 10 वर्षों में 23 एम्स बना दिए.प्रदेश में कांग्रेस के 10 साल में किसानों को फसल खराबा के 1168 करोड़ ही दिए गए जबकि मनोहर सरकार ने साढ़े 9 वर्ष में ही 11 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये किसानों को दिए हैं।
टेकचंद मिढ़ा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, सांसद व सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर व लोई ओढ़ाकर उनका स्वागत किया.इस अवसर पर डेरा बस्सी से पूर्व नगरपालिका चेयरमैन भूपेंद्र सिंह सैनी, भाजपा नेता प्रवीण जोड़ा, जगदीश शर्मा, पूर्व नप चेयरमैन दर्शन नागपाल, बिंटू टूटेजा, जुगल ढींगड़ा, ओमप्रकाश सरदाना, नरेश सरदाना, नरेश टीटू, हरमीत ग्रोवर, अनिल असीजा, साहिल चौधरी, मोहित सरदाना, हनी मोंगा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
साभार- हिन्दुस्थान समाचार